Apple ने इस साल iPhone से लेकर Macbook तक बहुत से प्रोडक्ट किए लॉन्च, जानिए डिटेल्स
Apple भारत और दुनियाभर में टॉप टेक कंपनी में गिनी जाती है। कंपनी ने बीते कुछ सालों में अपना दबदबा बनाया रखा है। ये साल भी कंपनी के लिए काफी खास रहा है। कंपनी ने इस साल नए आईफोन के अलावा मैकबुक, वॉच और होमपैड को भी लॉन्च किया है। आज हम आपको बताएंगे कि इस लिस्ट कौन-कौन प्रोडक्ट लॉन्च हुए है।
iPhone 15 सीरीज
शुरुआत iPhone 15 सीरीज से करते हैं, जिसे कंपनी ने इस साल सितंबर में लॉन्च किया है। बता दें कि इस सीरीज में कुल 4 फोन शामिल है। इस लिस्ट में iPhone 15, iPhone 15 plus, iPhone 15 pro और iPhone 15 pro max शामिल किया गया है। इन डिवाइस में आपको बहुत से खास बदलाव मिलते हैं, जिसमें USB-C टाइप, 48MP कैमरा मिलता है।
M2 Mac mini
इस साल की शुरुआत में ही Apple ने नए Mac mini को पेश किया था। Mac Mini में M2 और M2 Pro चिप मिलता है। इस डिवाइस की कीमत 59,990 रुपये तय की गई है।
MacBook Pro
इन डिवाइस को मैक मिनी के साथ ही लॉन्च किया गया था, मैकबुक प्रो को दो आकार में पेश किया गया है। मैकबुक में 14 इंच और 16 इंच के डिवाइस शामिल किए गए है। इसमें M2 Pro और M2 Max चिप दिए गए है। जहां M2 प्रो के साथ आने वाला 14-इंच मैकबुक प्रो 199,900 रुपये and the 16 इंच मैकबुक प्रो की कीमत 349,900 रुपये हैं।
HomePod (2nd Gen)
Apple ने मैकबुक के साथ 2nd जेनरेशन के होमपौड को भी पेश किया है। इसमें आपको बेहतरीन ऑडियों क्वालिटी, बेहतर सिरी एक्सपीरियंस और S7 चिप मिलता है। इस डिवाइस की कीमत 32,900 रुपये तय की गई है।
iPhone 14 और iPhone 14 Plus का यलो कलर ऑप्शन
Apple ने 2022 में आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च किया था, कंपनी ने इस साथ इस सीरीज के दो डिवाइस को दो नए कलर ऑप्शन पेश किया है। इसमें आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को यलो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है।
Apple Watches
Apple ने मई में अपने यूजर्स के लिए Pride Edition पेश किया था। इसे LGBTQ+ कम्युनिटी के लिए खास तैयार किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने Apple Watch Series 9 सीरीज पेश किया गया है। इस सीरीज में S9 चिप दिया गया है। इस डिवाइस की कीमत 41,900 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने Watch Ultra 2 को लॉन्च किया है, इसमें भी आपको S9 चिप मिलता है। इस डिवाइस की कीमत 89,900 रुपये है।
Apple Vision Pro
Apple ने अपने पहले VR हैडसेट को लॉन्च किया है, इसमें M2 चिप मिलता है। इस डिवाइस की कीमत 290,000 रुपये तय की गई है।
15-inch MacBook Air
Apple ने अपने यूजर्स को लिए 15-inch MacBook Air को पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का बेस्ट मॉडल है। इस डिवाइस की कीमत 134,900 रुपये रखी गई है।
AirPods Pro 2nd जेनेरेशन
एपल ने अपने नए AirPods Pro 2nd जेनेरेशन को भी लॉन्च किया है, जिसमें आपको USB-C टाइप मिलता है। इस डिवाइस की कीमत 24,900 रुपये है। इस डिवाइस में आपको H2 chip, बेस्ट ऑडियो क्वालिटी और IP54 रेटिंग मिलती है।
MacBook Pro डिवाइस
एपल ने अपने लेटेस्ट मैकबुक प्रो को पेश किया है। इन डिवाइस को दो आकार 14-इंच और 16-इंच में पेश किया है। इन डिवाइसेज के साथ M3, M3 Pro और M3 Max के साथ आते हैं।