itel ने कम कीमत वाला itel A70 स्मार्टफोन किया पेश, जानिए खासियत…

itel को कम कीमत पर स्मार्टफोन लाने के लिए जाना जाता है। हाल ही में कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन itel P55 5G पेश किया था।

इसी कड़ी में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन itel A70 पेश कर दिया है। यूजर्स के लिए इस फोन को 12GB तक रैम और 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है। आइए जल्दी से itel A70 के फीचर्स पर एक नजर डाल लें-

itel A70 के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर-itel अपने नए स्मार्टफोन itel A70 को T603 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले-itel A70 स्मार्टफोन को 6.6 इंच HD+ स्क्रीन, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज-फोन को 4+8GB रैम के साथ लाया गया है। डिवाइस 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा-नए स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप के साथ 13MP एआई कैमरा और 8MP पोर्ट्रेट सेल्फी कैमरा मिलता है।

बैटरी-itel A70 स्मार्टफोन को कंपनी ने 5000mAh बैटरी और टाइप-सी कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम-फोन को Android 13 (Go edition) बेस्ड itel OS 13 सिस्टम के साथ लाया गया है।

कलर- itel A70 स्मार्टफोन को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन Brilliant Gold, Stylish Black, Field Green और Azure Blue के साथ पेश किया है।

बता दें, itel A70 स्मार्टफोन 4G टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ लाया गया है।

itel A70 की कीमत

itel A70 ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नए फोन को सारे स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी इस फोन की कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी गई है। itel A70 स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कंपनी नए अपडेट्स के साथ जानकारी दे सकती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker