क्या आप जानते है पर्ल सिटी किस शहर को कहा जाता है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1- पर्ल सिटी किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 1- हैदराबाद
सवाल 2- Joe Biden का मिडिल नाम क्या है?
जवाब 2- उनका पूरा नाम जोसेफ रॉबिनेट बाइडन जूनियर है.
सवाल 3- दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कौन सी है?
जवाब 3- कैरोलिना रीपर
सवाल 4- किस देश को ‘लैंड ऑफ द थंडर ड्रैगन’ के नाम से जाना जाता है?
जवाब 4- भूटान
सवाल 5- मानव शरीर में सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
जवाब 5- त्वचा
सवाल 6- टावर ऑफ साइलेंस कहां स्थित है?
जवाब 6- भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में मौजूद है.
सवाल 7- पहला iPhone किस साल के किस महीने में लॉन्च हुआ था?
जवाब 7- 29 जून 2007 को पहला iPhone लॉन्च किया गया था.