औरंगाबाद में सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने कुचला, हुई मौत
नगर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हसौली मोड़ के पास शुक्रवार को ट्रक से कुचलकर युवक नंदन मेहता की मौत हो गई। युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खान गांव का निवासी था। शहर के शाहपुर मोहल्ले में भी मकान था। शाहपुर स्थित अपने मकान से शौच करने जा रहा था कि सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने कुचल दिया। घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित स्वजन और मोहल्ले के लोग जीटी रोड जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया। मुआवजा और घटनास्थल पर ओवरब्रीज बनाने की मांग करने लगे। सड़क जाम की सूचना पर सीओ अंशु कुमार सिंह पहुंचे।
‘मुआवजे के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन’
सड़क जाम किए स्वजनों को कहा कि अब मुआवजा घटनास्थल पर नहीं मिलने का प्रावधान है। शव का पोस्टमार्टम होने और घटना की प्राथमिकी कराए जाने के बाद मुआवजा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। तब मुआवजा मिलता है। अब इस पद्धति से मुआवजा मिलने में कोई परेशानी नहीं होती है।
सीओ ने स्वजनों को जिला परिवहन कार्यालय से बात करवाई। मुआवजा मिलने में कोई परेशानी नहीं होने का आश्वासन के बाद स्वजन शांत हुए और जाम हटाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और स्वजनों को सौंप दिया।
5 घंटे तक जाम रही सड़क
स्वजनों के द्वारा करीब पांच घंटे तक सड़क को जाम रखा गया। जिससे जीटी रोड के दोनों लेन पर चार से पांच किमी में वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। यात्री बसों से लेकर विदेशी पर्यटक जाम में फंसे रहे। गया से वाराणसी की ओर जा रहे सेना की कई वाहन जाम में फंस गए।