उत्तराखंड में पटवारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
उत्तराखंड के इस जिले में एक पटवारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने आरोपी पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। नानकमत्ता उप तहसील के एक पटवारी को विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जमीन के एक विवाद में रिपोर्ट लगाने के एवज में यह रकम मांगी गई थी। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर कार्यालय में साधूनगर सरोंजा के पटवारी त्रिलोचन सुयाल की शिकायत की थी। कहा गया था कि उसने अपने खेत में धान की रोपाई की थी। धान पकने पर काटने गया तो गांव की एक महिला और उसके परिवार के लोगों ने फसल नहीं काटने दी। उसने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया।
जांच के लिए पटवारी सुयाल ने पहले भूमि पर विवाद होने की रिपोर्ट लगा दी। दोबारा एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया तो पटवारी ने आठ हजार रुपये की मांग करते हुए रिपोर्ट उसके पक्ष में लगा दी। विजिलेंस ने प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाए जाने पर इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया।
डिप्टी एसपी विजिलेंस अनिल सिंह मनराल के निर्देशन में गुरुवार दोपहर इंस्पेक्टर यादव के नेतृत्व में विजिलेंस टीम नानकमत्ता पहुंची। टीम ने गुरुवार की दोपहर पटवारी सुयाल को शिकायतकर्ता से आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
टीम में इंस्पेक्टर मनोहर सिंह दसौनी, एसआई रमेश सिंह बिष्ट, दीप चन्द्र जोशी, संजीव सिंह नेगी शामिल रहे। विजिलेंस निदेशक ने टीम को पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।