Xiaomi 14 स्मार्टफोन नए ओएस के साथ होगा लॉन्च, जानिए खासियत
कंपनी इस नए ओएस को अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 14 के साथ मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने यह भी बताया कि नया ओएस AOSP यानी एंड्रॉइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट पर आधारित है। यानी कि यह गूगल के एंड्रॉइड पर काम नहीं करेगा।
क्या है HyperOS?
- चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने लगभग 13 साल बाद अपने MIUI सॉफ्टवेयर को रिप्लेस करने के लिए HyperOS को पेश किया है।
- यह Google के एंड्रॉइड पर आधारित न होकर एंड्रॉइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट पर काम करेगा।
- बता दें कि नए साफ्टवेयर का लुक और फील आपको Xiaomi के MIUI 14 की तरह ही लगता है, मगर ये कंपनी का बिल्कुल नया OS है।
- जैसा कि हम जानते हैं कि अब यह नया OS एंड्रॉइड आधारित नहीं होगा, तो इसको Google के सर्विसेज को जोड़ने की बाध्यता का सामना नहीं करना होगा।
- इसके साथ ही कंपनी अपने हिसाब से सर्विसेज और ऐप्स को नए OS में जगह दे सकेगी।
- इस ऑपरेटिंग सिस्टम को लो लेबल रिफैक्टरिंग, क्रॉस ऐड इंटेलीजेंस कनेक्टिविटी और ऐड-टू-ऐड सिक्योरिटी जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
फोन के अलावा इन डिवाइस में भी काम करेगा अपडेट
- कंपनी ने 2017 में ही इस सॉफ्टवेयर पर काम करना शुरू कर दिया था। कंपनी का मानना था कि यह स्मार्टफोन और स्मार्ट डिवाइस को आपस में कनेक्ट करने के लिए एक ब्रिज की तरह काम करेगा।
- यानी कि स्मार्टफोन के अलावा ये नया OS स्मार्ट डिवाइस , पर्सनल डिवाइस, होम गैजेट्स यहां तक कि कार के लिए भी काम करेगा।
- अगर ऐसा रहा तो कंपनी आने वाले दिनों में हर तरह के स्मार्ट प्रोडक्ट पर काम कर सकेगी।
मिलते हैं कई खास फीचर
- Linux और शाओमी के Vela सिस्टम पर डिजाइन किया गया ये ओएस 200 से ज्यादा प्रोसेसर और 20 स्टैंडर्ड फाइल सिस्टम सपोर्ट के साथ आता है।
- कंपनी का कहना है कि यह नया ओएस पुराने MIUI OS की तुलना में हल्का है और 64KB से लेकर 24GB वाले सभी डिवाइस को सपोर्ट देता है।
- ये नया ओएस HyperMind नाम के एआई टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो यूजर्स को बेहतर एआई असिस्टेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस फीचर्स में Mi Canvas ऐप, टेक्स्ट टू इमेज जनरेटर, डॉक्यूमेंट कंप्रेशन आदि शामिल हैं।
- उम्मीद की जा रही है कि नए ओएस की साथ शाओमी यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी मिलेगी।