इजरायली हमले में गाजा की अब तक 31 मस्जिदें हुई ध्वस्त, आठ हजार से ज्यादा लोगों की मौत
हमास के साथ युद्ध में इजरायली हमले में अब तक हजारों फिलिस्तीनी और आतंकवादी मारे गए हैं। इस दौरान काफी इमारतें ढह चुकी हैं। साथ ही मस्जिदों को भी निशाना बनाया जा रहा है। गाजा के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि 7 अक्टूबर के बाद से गाजा पट्टी पर शुरू हुए इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 31 मस्जिदों को पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। इसके अलावा दोनों पक्षों में मरने वालों की संख्या कम से कम 8000 से अधिक हो गई है।
गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमलों के कारण कम से कम 6500 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 2000 से अधिक बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 15000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। वहीं, इजरायल में भी 1,400 के करीब लोगों की जान चली गई है। इनमें 306 सैनिक भी शामिल हैं।
यह युद्ध शनिवार 7 अक्टूबर को शुरू हुआ, जब हमास ने दक्षिणी इजरायल में घुसपैठ की, अपने लड़ाके भेजे और 5,000 से अधिक रॉकेट दागे। इस क्रम में हमास के आतंकवादियों ने इजरायल की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित 200 से अधिक लोगों को बंदी बना लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी।
हमास का दावा- इजरायली हमलों में 50 बंधकों की मौत
गाजा पर इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 50 इजरायली बंधक मारे गए है। हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने गुरुवार को यह दावा किया है। अल कसम ने एक बयान में अधिक विवरण दिए बिना कहा कि गाजा पट्टी को निशाना बनाकर की गई तीव्र इजरायली बमबारी में 50 बंधकों की मौत हो गई। हमास ने सोमवार को मिस्र और कतर द्वारा किए गए संयुक्त मध्यस्थता प्रयासों के बाद, गाजा में बंधक बनाई गई दो बुजुर्ग इजरायली महिलाओं को रिहा कर दिया।