MP: कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी निशा बांगरे को नहीं मिलेगा टिकट, जानिए कारण…

एसडीएम पद से इस्तीफा देकर चर्चा में आईं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी निशा बांगरे गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। इससे पहले मध्‍य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि निशा बांगरे जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगी।

चुनाव लड़ने की इच्छा पर फिरा पानी

मालूम हो कि निशा बांगरे ने चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उनकी इस इच्छा पर पानी फिर गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा वे चुनाव नहीं लड़ रही हैं। कमलनाथ छिंदवाड़ा में नामांकन के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। मंच पर निशा बांगरे भी मौजूद थीं। इस दौरान कमलनाथ ने कहा

आप उदाहरण बनेंगी, आप चुनाव नहीं लड़ रहीं, कोई बात नहीं। आपकी सेवाओं की आवश्यकता प्रदेश में है।

 पूर्व सीएम से की थी मुलाकात 

मालूम हो कि निशा बांगरे इससे पहले बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से मुलाकात की थीं। शिकारपुर स्थित निवास पर कमलनाथ ने बुधवार दोपहर निशा बांगरे से मुलाकात की। माना जा रहा है कि निशा ने आमला से अपने टिकट को लेकर कमलनाथ से चर्चा की है। हालांकि, दोनों के बीच हुई मुलाकात के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि न‍िशा को कांग्रेस अपना उम्‍मीदवार बना सकती है।

विवाद के कारण दिया था एसडीएम पद से इस्तीफा

विवाद के चलते निशा बांगरे ने एसडीएम पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद राज्य शासन ने उनका इस्तीफा सोमवार को मंजूर कर लिया। निशा का नाम बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर सामने आया था। हालांकि, कांग्रेस ने इस सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker