राजस्थान में चुनाव से पहले ED का बड़ा एक्शन, कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर मारा छापा

राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर गुरुवार को सुबह ईडी की टीम पहुंच गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव को भी एजेंसी ने पूछताछ के लिए तलब किया है। केंद्रीय एजेंसी ने राज्य में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की, इनमें निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला के 7 ठिकाने भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि हुडला को कांग्रेस ने महुवा सीट से प्रत्याशी भी बनाया है। ऐसे में कांग्रेस से जुड़े लोगों पर चुनाव से ठीक पहले ईडी के ऐक्शन से सियासी तापमान भी बढ़ गया है।

ऐक्शन के तुरंत बाद खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट भी किया है और इसे कांग्रेस की चुनावी गारंटियों से जोड़ा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहां ED की रेड। मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन। अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।’

इससे पहले उन्होंने लिखा कि 25 तारीख को ही कांग्रेस ने अपनी गारंटियां लॉन्च की थीं और उसके अगले ही दिन कांग्रेस के नेताओं पर ईडी ने ऐक्शन शुरू कर दिया।’ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोपहर को मीडिया को भी बातचीत के बुलाया है। माना जा रहा है कि वह ईडी के ऐक्शन पर ही बात रखेंगे। खासतौर पर चुनाव के बीच ईडी की छापेमारी को कांग्रेस भाजपा की खीज बता सकती है।

सीकर की कलाम कोचिंग पर भी उठ रहे हैं सवाल

ईडी ने इस मामले में सीकर की कलाम कोचिंग पर भी छापे मारे थे। कहा जा रहा है कि इस कोचिंग से कांग्रेस के एक बड़े नेता का ताल्लुक है और वह इस पर मालिकाना हक रखते हैं। इसकी संचालिका के मोबाइल फोन से ईडी को कुछ सबूत मिलने की बात भी कही जा रही है। कलाम कोचिंग का नाम तो विधानसभा में भी उठाया जा चुका है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker