नौसेना में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए डिटेल

भारतीय नौसेना में अधिकारी बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए Indian Navy ने जून 2024 कोर्स के लिए 224 शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारियों (SSC Officer) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है तथा ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक 29 अक्टूबर 2023 है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स भारतीय नौसेना के ऑफिशियल वेबसाइट join Indianavy.gov.in पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 224 पदों पर बहाली करना है. भारतीय नौसेना ने SSC परीक्षा के संबंध में सभी आवश्यक जानकारी का उल्लेख करते हुए पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की. जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, वे भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला केरल का हिस्सा बनेंगे.

पदों का विवरण:-
इस भर्ती अभियान के तहत 224 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें से 18 एजुकेशन ब्रांच के लिए, 100 टेक्निकल ब्रांच के लिए और 106 एक्जीक्यूटिव के लिए हैं.
जनरल सर्विस {जीएस(एक्स)/हाइड्रो कैडर}: 40 पद
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC): 8 पद
नौसेना वायु संचालन अधिकारी: 18 पद
पायलट: 20 पद
लॉजिस्टिक्स: 20 पद
एजुकेशन: 18 पद
इंजीनियरिंग शाखा {सामान्य सेवा (जीएस)}: 30 पद
विद्युत शाखा {सामान्य सेवा (जीएस)}: 50 पद
नेवल कंस्ट्रक्टर: 20 पद

फॉर्म भरने के लिए योग्यता:-
एक्जीक्यूटिव ब्रांच: कैंडिडेट्स को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में बीई/बी.टेक होना चाहिए.
एजुकेशन ब्रांच: कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित डिसिप्लिन में 60 प्रतिशत अंकों के साथ एमएससी की डिग्री होनी चाहिए.
टेक्निकल ब्रांच: (i) ऑटोमेशन के साथ मैकेनिकल/मैकेनिकल में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बी.टेक समुद्री; इंस्ट्रुमेंटेशन; उत्पादन; वैमानिकी; औद्योगिक इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन; नियंत्रण इंजीनियरिंग; एयरो स्पेस; ऑटोमोबाइल; धातुकर्म; मेक्ट्रोनिक्स; इंस्ट्रुमेंटेशन एवं कंट्रोल से संबंधित ब्रांच में डिग्री होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन:-
भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
ऑनलाइन आवेदन अनुभाग पर जाएं तथा ‘अपना आवेदन पूरा करें’ लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए स्वयं को पंजीकृत करें.
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और आवेदन प्रक्रिया भरना आरम्भ करें.
सभी अपेक्षित डॉक्यूमेंट्स निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें.
अपना आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker