पूजा पंडाल में काला कपड़ा फेंक माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे पांच गिरफ्तार, इतने पर FIR दर्ज

यूपी के बस्‍ती में दुर्गा पूजा के दौरान एक पूजा पंडाल में काला कपड़ा फेंककर और आपत्तिजनक नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में नौ लोगों पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों में चार नाबालिग हैं। घटना को लेकर लोगों में गुस्‍से को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात है। 

बता दें कि बस्‍ती के परसुरामपुर थानाक्षेत्र के चौरी बाजार में बने पूजा पंडाल में मूर्ति की ओर और भजन गायक पर काला कपड़ा फेंककर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। इस मामले में नौ आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों में चार नाबालिग हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है। आला अधिकारी लगातार क्षेत्र में शांति व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। 

सोमवार की रात चौरी बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई थी, जब पूजा पंडाल में चल रहे भगवती जागरण के दौरान दो युवतियां बुर्का पहन कर पहुंचीं। आरोप है कि उनमें से एक ने काला कपड़ा निकालकर मूर्ति की ओर फेंक दिया तो दूसरी ने भजन गायक पर काला कपड़ा फेंका। यही नहीं उन्‍होंने मंच से आपत्तिजनक नारे भी लगाए। आयोजकों ने किसी तरह युवतियों और उनके सहयोगियों को मौके से हटाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सोमवार रात कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराज लोगों ने मंगलवार सुबह चौरी-मस्कनवा रोड जाम कर दिया। मौके पर काफी लोग जुट गए। 

सूचना पाकर आला अधिकारी भी पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इस दौरान एकबारगी पुलिस को हल्‍का बल प्रयोग भी करना पड़ा। इसमें गोरया निवासी सूरज श्रीवास्तव को चोट लग गई। पुलिस ने ग्राम प्रधान चौधरी आशीष चौधरी की तहरीर पर दो युवतियों सहित नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। एसओ रामेश्वर यादव ने बताया कि चार आरोपी नाबालिग हैं। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker