इजरायल के समर्थन करने पर हॉस्पिटल मैनेजमेंट नेभारतीय मूल के डॉक्टर को किया बर्खास्त
हमास-इजरायल युद्ध के बीच इजरायल को समर्थन करना भारतीय मूल के एक डॉक्टर को महंगा पड़ गया। बहरीन के रॉयल अस्पताल में कार्यरत भारतीय मूल के डॉक्टर सुनील राव ने सोशल मीडिया एक्स पर इजरायल के समर्थन में फिलिस्तीन के खिलाफ एक पोस्ट किया था। इससे नाराज होकर हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने डॉक्टर राव को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। दरअसल, एक फिलिस्तीनी समर्थक ने अस्पताल प्रशासन से राव के ट्वीट को लेकर शिकायत की थी, जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर जानकारी दी कि डॉ. सुनील राव का उनके ट्वीट्स की वजह से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
रॉयल हॉस्पिटल ने अपने एक बयान में कहा है कि इंटरनल मेडिसिन में विशेषज्ञता रखने वाले डॉ. सुनील राव को उनके ट्वीट की वजह से नौकरी से बर्खास्त किया जाता है। बयान में कहा गया है कि राव ने सोशल मीडिया पर ऐसे ट्वीट्स किए हैं, जो हमारे समाज के लिए अपमानजनक हैं। हम पुष्टि करते हैं कि उनके ट्वीट और विचारधारा व्यक्तिगत हैं और वह अस्पताल की राय नहीं है। यह हमारी आचारसंहिता का उल्लंघन भी है। इस संदर्भ में हमने आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है और उनकी सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
इस बीच, डॉ. राव ने अपने बयान की असंवेदनशीलता को स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, “मैं इस मंच पर पोस्ट किए गए अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं। यह वर्तमान घटना के संदर्भ में असंवेदनशील था। एक डॉक्टर के रूप में सभी का जीवन मायने रखता है। मैं इस देश, इसके लोगों और इसके धर्म का गहराई से सम्मान करता हूं क्योंकि मैं यहां पिछले 10 वर्षों से रह रहा हूं।” डॉ. राव के माफीनामे के बाद भी अस्पताल प्रबंधन नरम नहीं हुआ।
डॉ. राव के पोस्ट से बहरीन का रॉयल हॉस्पिटल इतना खफा है कि अस्पताल की वेबसाइट से तुरंत उनकी प्रोफ़ाइल हटा दी गई। एक्स पर दिए गए डॉ. सुनील राव के बायोडेटा के अनुसार, वह आंध्र मेडिकल कॉलेज, विशाखापत्तनम और कर्नाटक के मंगलुरु में कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। डॉ. राव के पास कुल 20 वर्षों का अनुभव है।
बता दें कि 7 अक्टूबर, यानी जब से हमास और इजरायल के बीच युद्ध शुरू हुआ है, तब से दुनिया भर के देश दो गुटों में बंट चुके हैं। बहरीन समेत कई इस्लामिक देश फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं और इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय नियमों को तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं। इधर इजरायल गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी कर रहा है। अमेरिका की बड़ी कोशिशों के बाद बहरीन ने साल 2020 में इजरायल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए थे लेकिन गाजा पर इजरायल की बमबारी ने रिश्तों में फिर कड़वाहट ला दी है।
बहरीन समेत कई मुस्लिम देशों में लोग फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजरायल विरोधी प्रदर्शन कर रहे हैं। गाजा के अल-अहली अरब हॉस्पीटल पर बमबारी में करीब 500 लोगों की मौत को लेकर बहरीन सहित अरब देशों में प्रदर्शन और तेज हो गए हैं। बहरीन ने आरोप लगाया है कि हॉस्पिटल पर बमबारी के लिए इजरायल जिम्मेदार है।