मोबाइल खरीदने के लिए मां ने नहीं दिया पैसा, बेटे ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट
मोबाइल खरीदने के लिए पैसा नहीं देने पर बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना महाराष्ट्र के नागपुर की है। यहां 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने स्मार्टफोन खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार करने पर मां को गला घोंटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला की पहचान कमलाबाई बडवाईक के तौर पर हुई है जो 47 साल की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटना बताया गया है। इस मामले में डिटेल जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मृतक महिला के दूसरे बेटे दीपक ने कहा कि उसे फोन आया था कि उसकी मां को उसका भाई रामनाथ अस्पताल लेकर गया है। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जब उसने अपनी मां का शव देखा तो उसे कुछ गड़बड़ महसूस हुआ। उनके सोने के गहने भी गायब थे। ऐसे में दीपक को इसे लेकर कुछ संदेह हुआ। उसने इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचा दी।’ हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि दीपक की बातें सुनने के बाद संदेह के आधार पर रामनाथ से पूछताछ की गई। उसने दुपट्टे से अपनी मां का गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल कर ली। उसने कहा कि स्मार्टफोन के लिए पैसा नहीं मिलने पर यह कदम उठाया।
महिला की गला काटकर हत्या, आरोपी पति फरार
वहीं, यूपी में मेरठ जिले के तारापुरी इलाके में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। लिसाड़ीगेट थाने के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान तसलीम के रूप में हुई है। उन्होंने मृतक के बेटे वकार अहमद के हवाले से बताया कि घटना के समय परिवार के लोग दूसरे कमरे में सोए हुऐ थे। तसलीम का शव सुबह चारपाई पर खून से लथपथ मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी इसरार अपनी पत्नी तसलीम के चरित्र पर शक करता था। महिला अपने पति को बताए बगैर घर के बाहर चली जाती थी और उसके लौटने पर दोनो में झगड़ा होता था। घटना वाली रात भी दोनों में इसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी। सिंह ने बताया कि महिला की 35 साल पहले इसरार से शादी हुई थी।