रेप के झूठे मुकदमे में फंसाकर किया ब्लैकमेल, महिला हुई गिरफ्तार
उत्तराखंड के इस शहर में एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रेप से लेकर ब्लैकमेल का पूरा खेल जानकर पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जब छानबीन शुरू की तो पूरे मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। देहरादून में दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसा रकम ऐंठने वाले गिरोह की एक और महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया, अमरजीत सेठी निवासी डालनवाला ने बीते साल मई में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने एक प्लेसमेंट एजेंसी से दो महिलाओं को अपने घर काम पर रखा, जिन्होंने कुछ दिन काम किया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में दुष्कर्म का केस करवा दिया।
इस मुकदमे का डर दिखाते हुए उन्होंने 30 लाख मांगे, जिसमें से बारह लाख रुपये सेठी ने आरोपियों को दे दिए थे। पुलिस ने इस गिरोह की तीन महिलाएं पकड़ीं। अब प्रोमिला मुंडा उर्फ रीना उर्फ निर्मला को पकड़ा गया है।