गाजियाबाद में बीच सड़क पर युवक की हत्या, बदमशों ने ताबड़तोड़ चलाई गोली
गाजियाबाद के लोनी में गुरुवार दोपहर एक बाइक सवार युवक को गोलियों से भून दिया गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आज दोपहर करीब 12:00 बजे एक युवक बाइक पर सवार होकर अशोक विहार कॉलोनी के सामने दिल्ली सहारनपुर रोड से जा रहा था। इसी दौरान बुलेट पर आए तीन लोगों ने युवक पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाई।
युवक को कई गोलियां लगी और वह सड़क पर गिर गया। गोलियां चलाने वाले युवक बुलेट पर ही सवार होकर फरार हो गए। मौके पर जुटी भीड़ में से लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मृतक की पहचान जितेंद्र 38 पुत्र रनवीर निवासी अगरौला लोनी के रूप में हुई है। मृतक पिछले साल हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का गवाह था। अतिव्यस्त इलाके में बाइक पर आए तीन बदमाश दिनदहाड़े हत्या कर फरार हो गए। दीपक अगरौला गैंग पर हत्या का आरोप लग रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुट गई है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले हुई दुस्साहसिक घटना ने पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल दी है।