गूगल ने रिटेल लोन बिजनेस में की एंट्री, अब Loan होगा और भी आसान….
गूगल की मोबाइल पेमेंट सर्विस गूगल पे (Google Pay) ने व्यापारियों के लिए क्रेडिट लाइन सक्षम कर दी है। कंपनी ने गुरुवार को ePayLater के साथ अपनी साझेदारी को लेकर जानकारी दी है। गूगल के इस फैसले के बाद व्यापारियों को उनकी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में बड़ी मदद मिलेगी।
छोटे व्यवसायों की लोन जरूरतें होंगी पूरी
गूगल इंडिया ने कहा है कि भारत में व्यापारियों को कम लोन की जरूरत होती है। इसलिए कंपनी गूगल प्ले एप्लीकेशन पर व्यापारियों के लिए छोटे टिकट लोन (sachet loans) को पेश कर रही है।
इस सुविधा के साथ कंपनी व्यापारियों को केवल ₹15,000 पर लोन उपलब्ध करवाएगी। इसी के साथ व्यापारी लोन का भुगतान 111 रुपये की शुरुआती कीमत से कर सकेंगे।
यूपीआई के जरिए इन बैंकों से मिलेगा लोन
पीएसपी द्वारा क्रेडिट पेशकश के रूप में यूपीआई पर रुपे के अलावा एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक UPI के माध्यम से बैंकों से क्रेडिट लाइनें भी लान्च की गई हैं।
30 हजार से कम आय वालों को मिला लोन
गूगल पे पर क्रेडिट प्रोडक्ट को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आए हैं। गूगल पे के जरिए आधे से ज्यादा लोन उन लोगों को दिए गए हैं, जिनकी मासिक आय 30 हजार रुपये से कम रही है। लोन लेने वाले उधारकर्ताओं में अधिकांश टियर 2 शहरों और उससे आगे के हैं।