एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने कालागढ़ क्षेत्र से एक अफीम तस्कर को पकड़ा, भारी मात्रा में अफीम बरामद
एसटीएफ कुमाऊं की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) ने कालागढ़ क्षेत्र से एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 22 लाख रुपये कीमत की दो किलो 30 ग्राम अफीम भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि अफीम बरेली से लाकर उत्तराखंड (Uttarakhand) के अलग अलग हिस्सों में सप्लाई की जानी थी।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल (SSP STF Ayush Agrawal) ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) को सूचना मिली थी कि बरेली से कालागढ़ के रास्ते उत्तराखंड (Uttarakhand) में अफीम की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के बाद सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडेय, निरीक्षक पावन स्वरूप, एसआइ विपिन चंद्र जोशी टीम के साथ कालागढ़ पहुंच गए। जहां टीम ने चेकिंग शुरू की तो एक युवक भागने लगा।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने आरोपित को दबोचा
शक होने पर एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) ने उसका पीछा कर हनुमान तिराहे के पास से दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 2 किलो 30 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम भोगपुर, थाना बढ़ापुर, नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी मलकीत सिंह पुत्र रंगा सिंह बताया।
बरेली से अफीम लाकर उत्तराखंड में करता था सप्लाई
बताया कि वह कई सालों से उत्तराखंड में अफीम की सप्लाई कर रहा था। वह अफीम बरेली से लाता है और उत्तराखंड (Uttarakhand) के अलग-अलग हिस्सों में बेचता है। बाद में पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि मलकीत से पूछताछ में अफीम तस्करी से जुड़े कुछ लोगों के संबंध में पता चला है, जिसकी जांच की जा रही है। जिसके बाद उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।