मुंबई इंडियंस के साथ 9 साल का सुनहरा सफर हुआ खत्म, गेंदबाजी कोच ने फ्रेंचाइजी से बनाई दूरी

मुंबई इंडियंस ने घोषणा की है कि गेंदबाजी कोच शेन बांड का कार्यकाल समाप्‍त हो चुका है। शेन बांड 9 साल तक फ्रेंचाइजी का हिस्‍सा रहे। 2015 में मुंबई इंडियंस से जुड़ने वाले बांड के गेंदबाजी कोच रहते फ्रेंचाइजी ने चार आईपीएल खिताब जीते। इसके अलावा वो आईएलटी20 में एमआई अमीरात के हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं।

अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाजों में से एक शेन बांड की गेंदबाजी के प्रति सोच कलाकार जैसी रही। शेन बांड ने अपने बयान में कहा, ”मैं अंबानी परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि मुझे पिछले 9 सीजन में मुंबई इंडियंस परिवार का हिस्‍सा बनने का मौका दिया। यह शानदार अनुभव रहा और मैदान के अंदर व बाहर काफी यादें बनीं। मैं भाग्‍यशाली रहा कि खिलाड़‍ियों और स्‍टाफ के साथ अच्‍छी तरह काम किया और मजबूत रिश्‍ता बनाया। मुझे इन सभी की कमी खलेगी और भविष्‍य के लिए इन्‍हें शुभकामनाएं देता हूं। एमआई पल्‍टन का धन्‍यवाद जिन्‍होंने हमेशा समर्थन दिया।”

बांड का सफल करियर

शेन बांड का मुंबई इंडियंस के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में कार्यकाल बेहद शानदार रहा। वह 2015 में फ्रेंचाइजी से जुड़े और 2015, 2017, 2019 व 2020 में खिताबी जीत का हिस्‍सा रहे। शेन बांड फ्रेंचाइजी के इतिहास के सबसे शानदार कोच में से एक रहे। आईएलटी20 के उद्घाटन सीजन में शेन बांड ने एमआई अमीरात के हेड कोच की भूमिका निभाई, जहां उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़‍ियों के अनुभव को स्‍थानीय घरेलू खिलाड़‍ियों तक पहुंचाने में मदद की।

वैसे, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि शेन बांड अब अपनी अगली पारी में क्‍या करने वाले हैं। इसके अलावा आईपीएल के अगले सीजन से पहले मुंबई इंडियंस को नए गेंदबाजी कोच की तलाश भी रहेगी। देखना दिलचस्‍प होगा कि शेन बांड के बाद इस भूमिका को कौन अच्‍छी तरह निभा सकेगा। बहरहाल, मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी।

किस पोजीशन पर थी मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर रही थी। उसने 14 लीग मैच खेले, जिसमें 8 में जीत दर्ज की जबकि 6 में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रन से मात दी थी, लेकिन फिर दूसरे क्‍वालीफायर में उसे गुजरात टाइटंस से 62 रन से शिकस्‍त मिली, जहां उसका सफर समाप्‍त हुआ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker