तिमाही नतीजों के बाद 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर ट्रेड कर रहा है स्टॉक, 28% बढ़ा था प्रॉफिट
नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में आज 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने तक कंपनी का शेयर 2.14 प्रतिशत टूटकर ट्रेड कर रहा है।
एनएसई पर बजाज फाइनेंस के शेयर में 173.05 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है जिसके बाद बजाज फाइनेंस 7,919.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.02 प्रतिशत यानी 163 रुपये टूटकर 7928.00 पर कारोबार कर रहा है।
Q2 में बढ़ा 28 प्रतिशत प्रॉफिट
बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने कल चालू वित्त 24 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेट नटे प्रॉफिट 28 प्रतिशत बढ़कर 3,551 करोड़ रुपये हो गया था। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 2,781 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
आय के साथ-साथ खर्च में हुई बढ़ोतरी
कंपनी ने नतीजे जारी करते हुए बताया कि उसका कंसोलिडेट इनकम दूसरी तिमाही में बढ़कर 13,382 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 9,974 करोड़ रुपये था।
इसके अलावा कंपनी का कुल खर्च सितंबर तिमाही में 8,624 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 6,222 करोड़ रुपये था।
33 प्रतिशत बढ़ा AUM
कंपनी ने अपने वित्तीय नतीजों के बारे में बताया कि उसका कंसोलिडेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 33 प्रतिशत बढ़कर 2,90,264 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 2,18,366 करो़ड़ रुपये था।
30 सितंबर, 2023 तक पूंजी पर्याप्तता अनुपात (टियर-II पूंजी सहित) 23.19 प्रतिशत था और टियर-I पूंजी 21.88 प्रतिशत था।
कंपनी जुटाएगी 8,800 करोड़
बोर्ड ने 5 अक्टूबर को हुई अपनी बैठक में 2 रुपये फेस वैल्यू के इक्विटी शेयर जारी करके योग्य संस्थान प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से कुल 8,800 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है।