MP: 4 हजार लोगों ने टिकट के लिए किया आवेदन, कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने दी जानकारी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव टिकट के लिए आवेदन किया जा रहा है। राज्य कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि लगभग 4,000 लोगों ने चुनाव टिकटों के लिए आवेदन किया है, लेकिन उन सभी को टिकट नहीं मिल सके हैं। कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने उम्मीद जताई कि “निराश” नेता पार्टी के पक्ष में काम करेंगे।

कमलनाथ ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा कि टिकट वितरण के दौरान पार्टी का उद्देश्य सामाजिक न्याय करना था और यह प्रक्रिया जातिगत समीकरण में फिट बैठनी चाहिए। कांग्रेस प्रमुख ने यह भी दावा किया कि आगामी चुनाव सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राज्य के लोगों के बीच है।

‘दो-तीन दिन में शेष सीटों पर उम्मीदवारों की होगी घोषणा’

विपक्षी कांग्रेस ने मप्र की 230 विधानसभा सीटों के लिए रविवार को नाथ सहित 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है। राज्य में 17 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं। कमलनाथ ने कहा कि पार्टी दो-तीन दिन में शेष सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। उन्होंने कहा कि अब तक घोषित उम्मीदवारों में से 65 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं और 19 महिलाएं शामिल हैं।

4,000 लोगों ने टिकट के लिए किया आवेदन

एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ”लगभग 4,000 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। सभी को टिकट नहीं मिल सका…हमने दूसरों से राय लेने के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की। ऐसी चीजों पर शायद ही कोई सर्वसम्मति हो क्योंकि आवेदन करने वाले सभी लोग अपनी जीत का दावा करते हैं।” राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि अंत में ”निराश” नेता पार्टी के पक्ष में काम करेंगे।

भ्रष्टाचार में राज्य सबसे आगे है- कमलनाथ

उन्होंने यह भी कहा कि आगामी राज्य चुनाव उम्मीदवारों या पार्टियों के बीच नहीं है, बल्कि यह मध्य प्रदेश के भविष्य के लिए है। कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा यह चुनाव “राज्य के भविष्य का प्रश्न” है। छिंदवाड़ा के विधायक ने दावा किया कि राज्य चौपट हो गया है और भ्रष्टाचार में सबसे आगे है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker