वैशाली: वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश ने सिपाही पर ताबड़तोड़ चलाई गोलियां

बिहार में बदमाश इस कदर बेखौफ हो गए हैं। कि पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला वैशाली जिले से सामने आया है। जहां वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश ने सिपाही पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गंभीर हालत में सिपाही अमिताभ कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक सिपाही मुंगेर का जिले का रहने वाला था वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक सराय इलाके में वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने जब बाइक सवार को रोका तो, गाड़ी रुकते ही एक बदमाश भागने लगा। जिसे बीएमपी के जवान अमिताभ कुमार ने दौड़ कर पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान बदमाश ने पलटकर सिपाही पर एक के बाद एक 4 फायर कर दिए। गोली लगने से जख्मी सिपाही बेसुध होकर सड़क पर ही गिर पड़ा। जबकि गोली मारकर भाग रहे सिपाही को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा। 

सिपाही अमिताभ कुमार को गंभीर हालत में नजकीदी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फरार एक अन्य बदमाश की तलाश तेज कर दी गई है। घटना उस वक्त घटी जब एएसआई संजय कुमार के साथ सिपाही अमिताभ कुमार गश्त कर रहे थे। इस दौरान कई और जवान भी मौजूद थे। फिलहाल आरोपी की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान जारी है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker