दिल्ली-NCR के बाद उत्तराखंड में आया भकूंप, जानिए कितनी रही तीव्रता
उत्तराखंड में एक बार फिर धरती डोली है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किएए हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे। फिलहाल अभीतक भूंकप से कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
आपको बता दें कि रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली-एनसीआर में रविवार को आए भूकंप की तीव्रता 3.1 नापी गई थी, जबकि उत्तराखंड में आज 16 अक्तूबर को भूकंप की तीव्रता 4 रही।