रवि शास्‍त्री ने कमेंट्री करते समय शाहीन अफरीदी पर जमकर निकली भड़ास, जानिए क्या कहा…

पाकिस्‍तान को शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में भारत के हाथों सात विकेट की करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। पाकिस्‍तान की टीम के लिए यह मुकाबला आंख खोल देने वाला साबित हुआ क्‍योंकि एक समय उसका स्‍कोर 154/2 था।

पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम के आउट होने के बाद मेहमान टीम की पारी लड़खड़ाई और पूरी टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्‍तान को छोटे लक्ष्‍य की रक्षा करनी थी, लेकिन वो मुकाबला रोमांचक नहीं बना सकी। भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 117 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मैच अपने नाम किया।

शाहीन अफरीदी का खराब प्रदर्शन

पाकिस्‍तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ मैच में दो विकेट लिए, लेकिन कोई समय ऐसा नहीं लगा कि वो बल्‍लेबाजों पर दबाव बना सके हो। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 6 ओवर में 36 रन देकर शुभमन गिल व रोहित शर्मा के विकेट लिए। जब रोहित शर्मा आउट हुए, तब पाकिस्‍तान मैच से बाहर हो चुका था।

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री ने हिंदी कमेंट्री करते समय शाहीन अफरीदी की जमकर आलोचना की। शास्‍त्री ने कहा कि शाहीन अफरीदी को चढ़ाने की जरुरत नहीं है। शास्‍त्री ने शाहीन अफरीदी को ठीक ठाक गेंदबाज करार दिया और साथ ही कहा कि वो वसीम अकरम की तरह नहीं है।

रवि शास्‍त्री ने क्‍या कहा

शाहीन अफरीदी अच्‍छे गेंदबाज हैं। वो नई गेंद से विकेट निकाल सकते हैं। मगर आपको मानना पड़ेगा कि अगर नसीम शाह नहीं खेल रहे हैं और पाकिस्‍तान का स्पिन आक्रमण इस तरह का है तो मुश्किल होगी।

शाहीन अफरीदी कोई वसीम अकरम नहीं है। अच्‍छे गेंदबाज हैं। मगर इतना भी ज्‍यादा चढ़ाने की जरुरत नहीं है। जब है ठीक ठाक तो बोलना चाहिए कि वो ठीक ठाक है। चढ़ा के नहीं बैठाना चाहिए कि बहुत जबरदस्‍त है। ऐसा नहीं है। ये मानना पड़ेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker