इजरायल में फंसे तमिलनाडु के आठ नागरिकों की हुई देश वापसी, कलेक्टर ने किया स्वागत
इजरायल में फंसे तमिलनाडु के आठ लोग अपने देश लौट चुके हैं। तमिलनाडु सरकार की ओर से मदुरै के जिला कलेक्टर ने रविवार को मदुरै हवाई अड्डे पर पहुंचे आठ लोगों का स्वागत किया। इससे पहले शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार ने जानकारी दी थी कि इजरायल में फंसे 49 तमिल सुरक्षित घर लौट आए हैं।
128 तमिलों की मिली जानकारी
इस संबंध में तमिलनाडु सरकार की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा, “इजरायल और फलस्तीन के बीच युद्ध तेज हो गया है, तमिलनाडु सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से वहां फंसे 128 तमिलों की जानकारी मिली। इनमें से 21 तमिल पहले जत्थे में शनिवार को नई दिल्ली पहुंचे। वहां से उन्हें तमिलनाडु सरकार की ओर से उनके घरों तक पहुंचाया गया।”
दूसरे चरण में, मदुरै, डिंडीगुल, करूर, तेनकासी, धर्मपुरी, तिरुपुर, तिरुवन्नामलाई, त्रिची, चेन्नई, विल्लुपुरम, तिरुप्पुर, सलेम, कोयंबटूर आदि से 28 तमिल शनिवार को इजरायल से एक विशेष उड़ान से नई दिल्ली पहुंचे।
भारतीयों की वतन वापसी के लिए शुरू हुआ ‘ऑपरेशन अजेय’
इजरायल में लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘ऑपरेशन अजेय’ शुरू किया गया है। भारतीयों का पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया, जिसमें अब तक 6 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है।
अब तक 1300 से अधिक इजरायलियों की मौत
हमास और इजरायल के बीच युद्ध छिड़े एक हफ्ते से अधिक हो चुका है। अब तक इस युद्ध में 1,300 से अधिक इजरायली मारे गए और कई हजार लोग घायल हो गए हैं। वहीं, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 1,000 से अधिक फलस्तीनी भी मारे गए है। इजरायल में भारतीय दूतावास भारतीय कंपनियों को सहायता प्रदान कर रहा है और सहायता की आवश्यकता वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।