कैबिनेट सचिवालय में निकली नौकरियां, जानिए आवेदन की पूरी डिटेल

कैबिनेट सचिवालय, भारत सरकार ने रोजगार समाचार (07-13) अक्टूबर 2023 में कई प्रकार के पदों पर बहाली की सूचना दी है. इसके तहत डिप्टी फील्ड ऑफिसर (तकनीकी) में कई ब्रांचेज जैसे कंप्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी,  इलेक्ट्रॉनिक्स और/या संचार, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों पर बहाली सीधी भर्ती अभियान के तहत होगी. इसके लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) स्कोर (GATE 2021 या 2022 या 2023 में से) सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 6 नवंबर, 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:-
कंप्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी-60
इलेक्ट्रॉनिक्स और/या संचार-48
सिविल इंजीनियरिंग-2
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग-2
गणित-2
सांख्यिकी-2
भौतिकी-5
केमेस्ट्री-3
माइक्रोबायोलॉजी-1

जरूरी योग्यता:-
कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट या साइंस या किसी अन्य तकनीकी या साइंटिफिके डिसिप्लिन में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. ऑफिशियल वेबसाइट पर योग्यता/आयु सीमा/चयन प्रक्रिया और अन्य सहित विवरण नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

आयु सीमा:-
कैबिनेट सचिवालय के इन पदों के लिए जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 01-06-2023 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी लागू होगी.

वेतनमान:-
कैबिनेट सचिवालय के तहत इन पदों पर जिन कैंडिडेट्स का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 90000 रुपये सहित भत्ते और लाभ मिलेंगे.

ऐसे करें आवेदन:-
आप इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं. आप अपना आवेदन फॉर्म आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ 6 नवंबर, 2023 तक या उससे पहले नोटिफिकेशन में उल्लिखित पते पर जमा कर सकते हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker