MP चुनाव के दौरान कर्मचारियों का मिलेगी मेडिकल लीव लेना हुआ मुश्किल, ऐसे करना होगा आवेदन

विधानसभा चुनाव के दौरान स्वास्थ्य कारणों के आधार पर चुनाव ड्यूटी में छूट प्राप्त करने के लिए आवेदनों के परीक्षण एवं प्रमाण पत्र जारी किये जाने के लिए मेडीकल बोर्ड का गठन किया गया है। यदि किसी कर्मचारी को स्वास्थ्य कारणों से छूट चाहिए तो अब उसे मेडिकल प्रमाण पत्र देना होगा।

इसे बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। यह मेडिकल बोर्ड सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कार्य करेगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है, क्योंकि कलेक्ट्रेट में अब तक चुनाव ड्यूटी निरस्त कराने के लिए लगभग 400 आवेदन आ चुके हैं।

यह बोर्ड जयप्रकाश अस्पताल में कार्य करेगा। जारी आदेशानुसार सोमवार को डॉ. राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष जिला मेडीकल बोर्ड, डॉ. शाहवर खान मेडीकल विशेषज्ञ, डॉ. निशा मिश्रा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रमेंद्र शर्मा अस्थि रोग विशेषज्ञ और डॉ. बलराम उपाध्याय आरएमओ को सदस्य बनाया गया है।

यह सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आवेदकों को मेडिकल परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी करेंगे। शोभनाथ दुबे प्रभारी मेडीकल बोर्ड इस संबंध में प्राप्त सभी आवेदनों, प्रमाण पत्रों का रिकार्ड संधारण करेंगे। उपरोक्त विशेषज्ञ अन्य विभाग के विशेषज्ञ से समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करेंगे ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker