पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, मिला प्रोविजनल सर्टिफिकेट  

पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के दौरान एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में इसे जगह मिली है। उत्तराखंड को वर्ल्ड रिकॉर्ड से जुड़ा प्रोविजनल प्रमाणपत्र भी मिल चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड आगमन पर उत्तराखंड के छोलिया और झोड़ा लोक नृत्य के ढोल दमाऊं लोक वाद्यों के साथ की गई प्रस्तुति को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिली है।

सीमांत पिथौरागढ़ में समुद्र सतह से 5338 फीट (1627 मीटर) की ऊंचाई पर गत गुरुवार को संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस अनोखे आयोजन में प्रदेश के तीन हजार लोक कलाकारों ने अपनी पारम्परिक वेशभूषा व लोकगीतों के साथ हिस्सा लिया था। पिथौरागढ़ के सुदूरवर्ती अंचलों से छोलिया एवं झोड़ा नृत्य दल के इन कलाकारों की प्रस्तुति से विश्व का ध्यान राज्य की ऐतिहासिक और समृद्धशाली लोक सांस्कृतिक विरासत की ओर गया है। 

प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी के दौरान छोलिया एवं झोड़ा नृत्य दलों के लोक कलाकार अपने पारम्परिक परिधानों और आभूषणों से सुसज्जित होकर प्रतिभाग करने पहुंचे थे। राज्य की लोक विरासत को इतने करीब से देखकर पीएम भी भाव विभोर हो गए थे। इस आयोजन के दौरान पारम्परिक लोक वाद्यों जैसे तुन, रणसिंघा लिए कलाकार आकर्षक लग रहे थे। संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट ने बताया कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन का प्रोविजनल प्रमाणपत्र संस्कृति विभाग को प्राप्त हो गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker