Flipkart सेल में Infinix के इन फोन पर मिल रहा 50 फीसदी तक बंपर डिस्काउंट, जल्द उठाए फायदा…

अपने फीचर-पैक और किफायती हैंडसेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Flipkart पर चल रही Big Billion Day सेल में Infinix अपने फीचर-पैक स्मार्टफोन पर शानदार छूट दे रहा है।

Infinix SMART 7, HOT 30i, Note 30 5G, Zero 30 5G, Note 12i और Note 12 Turbo जैसे मॉडल अब काफी सस्ते हो गए हैं। कंपनी 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक बेहतरीन डील ऑफर कर रही है। आइए आपको डिटेल से बताते हैं किन स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इन फोन को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Infinix SMART 7: यह स्मार्टफोन 128 जीबी मेमोरी और 4 जीबी रैम के साथ आता है, जो सिर्फ 5810 रुपये में उपलब्ध है।

Infinix HOT 30i: 128 जीबी मेमोरी और पॉवरफुल 8 जीबी रैम से लैस इस फोन की कीमत 7319 रुपये है।

Infinix Note 30 5G: यह मॉडल 12999 रुपये की कम कीमत पर शानदार 256 जीबी मेमोरी और 8 जीबी रैम प्रदान करता है।

Infinix Zero 30 5G: एक और लोकप्रिय मिड-रेंज स्मार्टफोन जिसमें पॉवरफुल 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ कई नए फीचर्स मिलते हैं, 20,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

Infinix Note 12i: Infinix लाइनअप में सबसे अधिक वैल्यू-फॉर-मनी वैरिएंट, Note 12i भी छूट पर उपलब्ध है। स्मार्टफोन की कीमत 7,649 रुपये है और डिवाइस की मूल कीमत 10,999 रुपये है।

Infinix Note 12 Turbo: 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ अच्छे स्पेसिफिकेशन और शानदार डिजाइन वाला एक और मिड-रेंजर 10,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। डिवाइस की मूल कीमत 14,999 रुपये है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker