बिहार: हिला ने जान देने की नीयत से गंगा में लगाई छलांग, जानिए पूरा मामला

बिहार के भागलपुर से सनसनीखेज मामला समाने आया है। शहर के नमामि गंगे घाट पर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एक महिला ने जान देने की नीयत से गंगा में छलांग लगा दी।
हालांकि, गंगा किनारे के दुकानदारों व नाविकों ने महिला को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महिला की पहचान तारापुर थाना क्षेत्र के धोबई निवासी चंदन कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला
घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा सुल्तानगंज थाना को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को अपने साथ थाना ले गई। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि धोबई के रहने वाले एक युवक के साथ मेरी शादी 2016 में हुई थी। पति लुधियाना के किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।
हम दोनों को दो बेटी भी हैं। शादी के चार साल बीत जाने के बाद मेरे पति का लगाव मुझसे कम और मेरी छोटी बहन से अधिक हो गया। जब इस बात की भनक मुझे लगी तो मैंने पति को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन मेरे पति ने मेरी एक बात न मानी।
‘युवक ने 23 सितंबर को साली से की शादी’
महिला ने आगे यह बताया कि इतना ही नहीं, 23 सितंबर को मेरी बहन से पति ने शादी कर ली और उसने खुद शादी की जानकारी वीडियो कॉल के जरिए दी। यह देखते ही मैं पूरी तरह नर्वस हो गई थी।
इसके बाद मैंने यह निर्णय लिया कि अब जीने का कोई मतलब ही नहीं है। जब सात जन्मों का साथ देने का वादा करना वाला ही दगा दे दिया तो मेरा मन जाना ही बेहतर होगा। इसी कारण मैं अपने घर से सुल्तानगंज आकर गंगा नदी में छलांग लगा दी।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष प्रियरंजन का कहना है कि पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। फिलहाल, सूचना मिलने के बाद महिला के परिजन पीड़ित को अपने साथ लेकर गए हैं।