नाबालिग बेटी को पेट दर्द होने पर अस्पताल ले गए थे मां-बाप, बच्ची को दिया जन्म

उत्तराखंड के ऋषिकेश में कथित तौर पर अज्ञात शख्स द्वारा दुष्कर्म पीड़ित एक किशोरी द्वारा बच्ची को जन्म देने का मामला सामने आया है। किशोरी ने इस बारे में अपने घर में किसी को कुछ नहीं बताया था। 9 महीने तक वह चुपचाप इस दर्द को सहती रही, लेकिन बच्चे का जन्म होने के बाद इस घटना का खुलासा हो गया।

जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश में एक किशोरी से एक अज्ञात शख्स ने दुष्कर्म किया। इस घटना के बारे में पीड़िता ने घर में घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। अब तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां हालत नाजुक होने पर उसे एम्स रेफर किया गया। इलाज के दौरान किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया, तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता की मां ने तहरीर देकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, शहर में हरिद्वार रोड से सटे एक इलाके की निवासी 16 वर्षीय नाबालिग को तेज पेट दर्द की शिकायत हुई। हालत खराब होने पर परिजन आनन-फानन में उसे सरकारी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने टेस्ट किया, तो पता चला कि नाबालिग गर्भवती है। नाबालिग की हालत बिगड़ने पर उसे एम्स रेफर किया गया। बुधवार रात नाबालिग ने एम्स में एक बच्ची को जन्म दिया।

बेटी के साथ दुष्कर्म से अनजान परिजन इसकी जानकारी मिलने पर वह तहरीर लेकर पुलिस थाना पहुंचे। कोतवाल खुशीराम पांडेय ने बताया कि लड़की के परिजनों की शिकायत पर इस संबंध में अज्ञात शख्स के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग व परिजनों से पूछताछ के आधार पर अज्ञात की पहचान के प्रयास जारी हैं। जल्द ही आरोपी की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस पीड़ित किशोरी से पूछताछ कर आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस किशोरी की काउंसलिंग भी कराएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी कोई परिचित है या फिर कोई और इस बारे में अभी कुछ भी पता  नहीं चल सका है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker