अमेरिका ने हथियारों की भेजी पहली खेप, इजरायल की हर कदम पर करेगा मदद
हमास की ओर से शुरू किए गए हमले के कुछ घंटों बाद ही अमेरिका, इजरायल की मदद के लिए आगे आ गया। दरअसल, अमेरिका ने इस क्षेत्र में इजरायल की मदद करने के लिए युद्धपोतों और विमानों को भेजना शुरू कर दिया।
हथियारों की दूसरी खेप पहुंची इजरायल
एक दूसरा अमेरिकी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप शुक्रवार को नॉरफॉक, वर्जीनिया से रवाना हुआ। अब अमेरिका का विशेष अभियान बल योजना और खुफिया जानकारी की मदद से इजरायली सेना की सहायता कर रहे हैं। इसके अलावा, पहले भी अमेरिका ने हथियारों की एक खेप इजरायल भेजी थी। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही और भी कई खेप भेजे जाएंगे।
अधिक सक्षम है अमेरिकी सेना
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन शुक्रवार को इजरायल पहुंचे है, जहां वह इजरायली नेताओं से मुलाकात करेंगे और इस बात पर चर्चा करेंगे कि अमेरिका और किस तरह से वो इजरायल की मदद कर सकते हैं। मालूम हो कि अमेरिका की ओर से भेजे गए जहाजों और युद्धक विमानों का पहला उद्देश्य है कि वह एक ऐसे पावक को स्थापित कर सके, जो हिजबुल्लाह, ईरान या अन्य देशों को इस स्थिति का फायदा उठाने से रोक सके। दरअसल, अमेरिका ने अब भी जो सेनाएं भेजी हैं, वे इन सबसे कहीं अधिक सक्षम हैं।
हथियार और विशेष संचालन बल
अमेरिका ने इजरायल को कुछ कर्मी और बहुत जरूरी हथियार मुहैया कराए हैं। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने घोषणा की कि एक छोटा विशेष अभियान सेल अब खुफिया जानकारी और योजना के साथ इजरायल की मदद कर रहा है और बंधकों की वसूली के प्रयासों पर इजरायली रक्षा बलों को सलाह और परामर्श दे रहा है।
अमेरिका, अमेरिकी रक्षा कंपनियों से भी इजरायल द्वारा पहले से ही मौजूद हथियारों के ऑर्डर में तेजी लाने के लिए कह रहा है, जिसमें सबसे प्रमुख इजरायल की आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली के लिए युद्ध सामग्री हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कहा, “हम आयरन डोम को फिर से भरने के लिए गोला-बारूद और इंटरसेप्टर सहित अतिरिक्त सैन्य सहायता बढ़ा रहे हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इजरायल के पास अपने शहरों और अपने नागरिकों की रक्षा के लिए इन महत्वपूर्ण संपत्तियों की कमी न हो।”