बिहार: दुर्गा पूजा से पहले चंदा को लेकर विवाद, आधा दर्जन घायल व चार का फूटा सिर

बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी थाना के संघतपर मुसहरी के कुछ लोगों ने मंगलवार की रात पड़ोसी मोहल्ले महराजचक के आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही महाराजचक के दर्जनों लोग लाठी डंडे से लैस हो संघतपर मुसहरी में आ धमके।

हालांकि, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। बताया जा रहा है कि महाराजचक के कुछ युवकों का बीते सोमवार को दुर्गा पूजा के चंदे को लेकर संघतपर के लोगों के साथ विवाद हुआ था। इसी वजह से इस तरह की घटना घटी है। 

लाठी डंडे के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लोग

मिली जानकारी के मुताबिक महाराजचक में दुर्गा पूजा में प्रतिमा की स्थापना होने वाली है। ऐसे में बीते सोमवार को महाराजचक के कुछ युवक चंदा मांगने संघतपर में आए थे। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इधर चंदा मांगने के बाद महाराजचक के आधा दर्जन युवक मंगलवार की रात मसौढी बाजार से घर लौट रहे थे।

इस दौरान संघतपर के लोगों ने उन्हें अपने मोहल्ले में पकड़ लिया और उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। उनमें से चार युवकों का सिर भी फोड़ दिया। इसके बाद जैसे ही यह खबर महाराजचक में पहुंची दर्जनों लोग लाठी डंडे से लैस हो संघतपर पर चढ आएं।

हो सकती थी बड़ी घटना

इसकी सूचना थाना को मिली और पुलिस बल मौके पर पहुंची और उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। बताया जाता है कि यदि पुलिस के पहुंचने में थोड़ी देर होती तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।

इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने घटना की पुष्टि तो की, लेकिन घायलों का नाम नहीं बता सकें। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker