अमानतुल्लाह खान के बचाव में सामने आए केजरीवाल, साथ खड़े हो दी क्लीनचिट

आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनका बचाव किया है। केजरीवाल ने अमानतुल्लाह खान के साथ खड़े होकर उन्हें क्लीनचिट दी और पीएम मोदी पर उनकी पार्टी को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि उनके कई विधायकों और नेताओं पर केस किया गया, लेकिन किसी पर दोष साबित नहीं हुआ।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का भी जिक्र किया और कहा कि ईडी ने कोर्ट में उनके खिलाफ जज के मांगने पर सबूत नहीं दिए और इसका मतलब केस झूठा है। केजरीवाल ने कहा, “मनीष सिसोदिया केस में पिछले हफ्ते की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के जज बार-बार पूछ रहे थे कि कोई तो सबूत दो, इनके पास मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं था। इसका मतलब सारे केस झूठे हैं। कल जो अमानतुल्लाह खान के यहां रेड हुई, वह भी आम आदमी पार्टी को खत्म करने की मोदी जी की मुहिम का हिस्सा है। आज तक कहीं एक एक नए पैसे की कहीं हेराफेरी नहीं निकली।’

केजरीवाल ने पीएम मोदी को चैलेंज करते हुए कहा कि आज तक किसी घोटाले के आरोप में कुछ नहीं मिला। केजरीवाल ने कहा, ‘मैं नरेंद्र मोदी जी को चैलेंज करता हूं आप जितनी भी जांच करा लो,  बोले बस घोटाला कर दिया केजरीवाल ने, सड़कों का घोटाला कर दिया, बिजली का घोटाला कर दिया, पानी का घोटाला, इतनी जांच करा ली। मैं चैलेंज करता हूं एक नए पैसा का यदि कुछ मिला हो, आपको लगता है कि कहीं कुछ मिला होता तो मुझे छोड़ देते।’

12 घंटे परेशान रहा परिवार: अमानतुल्लाह खान 

अमानतुल्लाह खान ने ईडी की टीम पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके घर की 12 घंटे तक जांच की गई। उन्होंने कहा, ‘कल मेरे घर 12 घंटे रहे। मेरी मां बीमार है, बच्चे और घर के सभी लोग परेशान रहे। एक एक अलमारी, एक-एक कपड़ा, सारे बक्शे सब देखा। मैं 100 गज के मकान में रहता हूं, चार कमरे हैं। मैंने उन्हें बच्चों का भी कमरा दिखाया। आम आदमी पार्टी के लोग काम करना चाहते हैं। उन्होंने हमें 12 घंटे तक परेशान किया, हम खाना तक नहीं खा पाए।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker