चारधाम यात्रा: बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम से तीर्थ यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, पढ़ें खबर…
उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री सहित चारों धामों के कपाट खुलने के साथ ही दिल्ली-एनसीअर, यूपी, एमपी, राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से तीर्थ यात्री दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। लेकिन, चिंता की बात है खराब सड़कों और हाईवे पर ट्रैफिक जाम की वजह से तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें भी दोगुनी हो गईं हैं।
ऐसे में चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की जाती है कि चार धाम यात्रा रूट पर मौसम का अपडेट भी जरूर लेने के साथ ही तय समयसीमा पर अपने गंतव्य पर पहुंचे। ऐसा नहीं करने पर तीर्थ यात्रियों की सड़कों पर रात गुजर सकती है क्योंकि पहाड़ों में रात आठ बजे के बाद गाड़ियों का संचालन पूरी तहर से प्रतिबंध है।
बदरीनाथ हाईवे की हालत जगह-जगह पर खराब हुई पड़ी है। टंगणी पागल नाला से लेकर बेलाकूची तक सड़क के दोनों किनारों पर मलबे के ढेर लगे हुए है। प्रशासन ने तीन दिन में सड़क से मलबा साफ करने के निर्देश दिए थे। पर अभी तक स्थिति जस की तस है पागलनाला में बार-बार जाम लगने से तीर्थयात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं।
यहां करीब तीन घंटे तक वाहनों का जाम लगता है। बदरीनाथ हाईवे पर यहां कई जगहों पर मलबा अभी भी पड़ा हुआ है। जिससे हाईवे संकरा हो गया है। जिससे वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे हैं। एनएचआईडीसीएल के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि बरसात के दौरान बेलाकूची में निर्माणाधीन टंगणी मल्ली सड़क का मलबा हाईवे पर आ गया था।
इसे पीएमजीएसवाई की ओर से हटाया जाना है। जबकि पीएमजीएसवाई के ईई परशुराम चमोली का कहना है कि जल्द ही हाईवे से मलबा हटा दिया जाएगा। दिन भर वाहनों का दबाव होने के कारण मलबा हटाने का काम रात को किया जाएगा। उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात का सीजन खत्म हो गया है। बावजूद इसके हाईवे से मलबा नहीं हटाया जा रहा है।
जाम लगने से हाईवे पर लग रही वाहनों की लंबी कतार
बदरीनाथ हाईवे पर चमोली कस्बे के निकट अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र चाड़ा में दोपहर को करीब डेढ घंटे तक जाम लगा रहा। जाम लगने से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी मशक्कत के बाद जाम को खोला जा सका। बदरीनाथ धाम की यात्रा इन दिनों चरम पर है। जिससे हाईवे पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है।
इससे जगह-जगह पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। मंगलवार दोपहर को चमोली चाड़े में हाईवे पर जाम लग गया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कमार लग गई। वाहनों की कतार चमोली बाजार से काफी पीछे तक पहुंच गई। यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। दोपहर करीब एक बजे लगा जाम दो बजे के करीब खुल पाया।
चमोली चाड़ा के पास अभी हाईवे की हिल कटिंग का काम पूरा नहीं हो पाया है। जिससे यहां जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। दो बड़े वाहनों के आमने-सामने आने पर जाम लग जाता है