उत्तराखंड में मदरसों की जांच के बाद सत्यापन, जानें सीएम धामी की योजना
उत्तराखंड में मदरसों पर अब सख्ती होने वाली है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरराखंड में संचालित मदरसों के सत्यापन करने के सख्ती निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि जहां अनैतिक कार्य मिलें,वहां तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। नैनीताल के ज्योलीकोट के पास वीरभट्टी में एक अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सभी जिलों में मदरसों में सत्यापन के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जहां अनैतिक कार्य मिलें,वहां तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। सीएम के निर्देश के बाद गृह विभाग ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों को मदरसों का सत्यापन के निर्देश दिए हैं।
उधर,ज्योलीकोट स्थित वीरभट्टी में अवैध मदरसे से छुड़ाए 24 बच्चों का सोमवार को बाल संरक्षण समिति (सीडब्ल्यूसी) और किशोर न्याय बोर्ड ने बयान दर्ज किए। पुलिस की ओर से भी मामले में बच्चों के 164 के बयान दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल परीक्षण की कार्रवाई की गई।
गृहमंत्री के सुझावों पर तेज अमल के लिए सरकार प्रतिबद्ध सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समीक्षा बैठकों में जो महत्वपूर्ण सुझाव दिए, उन पर तेजी से अमल किया जाएगा। गृह मंत्री ने शनिवार को नरेंद्रनगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, देहरादून में एफआरआई में अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस और भाजपा की बैठकों में हिस्सा लिया। इसी दौरान उन्होंने एफआरआई में गृह, आपदा प्रबंधन, सहकारिता, वाइब्रेंट विलेज की समीक्षा कर संबंधित अफसरों को दिशा-निर्देश व सुझाव दिए।
मुख्यमंत्री ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद विभागों की समीक्षा बैठक के लिए समय निकालने पर केंद्रीय गृहमंत्री का आभार जताया। उन्होंने बताया कि समय-समय पर विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को केंद्रीय गृहमंत्री का मार्गदर्शन मिलता रहता है।