लखनऊ में बेखौफ बदमाश, लूट के विरोध पर ऑटो ड्राइवर को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
लखनऊ में आशियाना स्थित बिजनौर रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के दम ऑटो रिक्शा चालक को रोक लिया। लूटपाट के विरोध पर बदमाशों ने गोली मार दी। कमर में गोली लगने से वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े। इसके बाद तीनों बदमाश असलहा लहराते हुए भाग निकले। तहरीर पर आशियाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं घायल का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
बिजनौर की प्रधानमंत्री आवास योजना कल्प सिटी निवासी अनिल कुमार पांडेय ऑटो चलाते हैं। रविवार रात करीब 12:30 बजे वह ऑटो से घर लौट रहे थे। वह बिजनौर रेलवे क्रासिंग पुल पर पहुंचे ही थे, तभी बाइक से आए तीन बदमाशों ने असलहा दिखाकर ऑटो रुकवा लिया। ऑटो रुकते ही तीनों बदमाश उनपर टूट पड़े। सभी पिटाई कर उनके साथ लूटपाट करने लगे। अनिल द्वारा विरोध जताने पर एक बदमाश ने तमंचा से उनपर फायर झोंक दिया। गोली अनिल के कमर में लग गई। वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों को जुटता देख बदमाश भाग निकले। इंस्पेक्टर आशियाना के मुताबिक अनिल के साले शशिकांत मिश्र की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश के लिए तीन टीम लगाई गई है।