पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से पहले दशकों पुरानी मुराद पूरी, भारत-चीन बॉर्डर पर मिलीं ये सुविधाएं

पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 12 अक्तूबर के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं। पुलिस-प्रशासन सहित सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से पहले ग्रामीणों की सालों पुरानी मांगें भी पूरी हो रहीं हैं। भारत चीन सीमा से लगे गांवों में उनकी सालों पुरानी मांगे पूरी होने पर लोगों में खुशी का माहौल है।

सीमा के लोग लंबे सयम से मोबाइल सेवा और हेलीपैड की मांग कर रहे थे। मोदी के आने से यह दोनों मांगों पूरी हो गई है। सड़कें तो पहले ही चकाचक हो गई हैं।  ज्योलिंकांग में बीएसएनएल का टावर शुरू हो गया है। ब गुंजी तथा नाबी में प्राइवेट कंपनी के टावर की उम्मीद जगी है।  

टावर शुरू होने से सीमा के  गूंजी, नपलच्यु , ज्योलिकांग, रोंगकांग, नाबी, कुटी के साथ ही सेना, आईटीबीपी के जवान लाभांवित हो रहे हैं। वहीं ज्योलिंगकांग में बनाया गया हेलीपैड से  भविष्य में स्थानीय लोगों के साथ ही सेना को भी  लाभ  मिलेगा। दो चीनूक और छह हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर एक साथ उतर सकेंगे। 

मोदी की जीत को ज्योलिंकांग में हवन  

आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत को लेकर तेलंगाना के शिव भक्तों ने यहा आदि कैलास की धरती पर  हवन-यज्ञ किया। व्यास घाटी में 19 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित ज्योलिंकांग में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से मोदी की सरकार की वापसी के लिए प्रार्थना की। 

शुक्रवार को तेलंगाना के श्रद्धालुओं का एक दल आदि कैलाश के दर्शनों के लिए पहुंचा। यात्री दल के सदस्य आदि कैलाश के दर्शनों के बाद अभिभूत नजर आए। 42 यात्री दल के सदस्यों ने ज्योलिंकांग में मां चंडी पाठ व हवन यज्ञ किया।

5 घंटे तक चले हवन यज्ञ व चंडी पाठ में देश की सुख शांति,समृद्धि की कामना की। इस दौरान 2024 में प्रधानमंत्री मोदी की जीत के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में ऊं टूर एण्ड ट्रैवल्स के हरीश सिंह कुटियाल सहित अन्य लोग शामिल रहे। 

पिथौरागढ़ में भी लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीसैनी से स्पोट्स स्टेडियम तक विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने पायलट के इनपुट की बातों को ध्यान में रखकर तैयारी करने की बात कही।  इस दौरान  डीएम रीना जोशी,एसपी लोकेश्वर सिंह,एडीएम डॉ.शिव प्रसाद बरनवाल,सीओ नरेंद्र पंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

छात्र बना रहे कलाकृतियां 

लोहाघाट। पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही हैं। एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से आए कला वर्ग के छात्र स्टेडियम और अन्य स्थानों पर तमाम कलाकृतियां बनाकर सौंदर्यीकरण के काम में जुटे हुए हैं। आयुक्त ने कलाकृतियों को देखने के साथ ही अल्मोड़ा से आए छात्र-छात्राओं से बातचीत भी की। 

हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग

लोहाघाट। पीएम के लोहाघाट दौरे को लेकर शुक्रवार को वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर ने ट्रॉयल लैंडिंग की। हेली ने पॉलीटेक्निक खेल मैदान, छमनियां और जीआईसी खेल मैदान में ट्रायल लैंडिंग की। यहां एसडीएम रिंकू बिष्ट, तहसीलदार विजय गोस्वामी, सीओ विपिन पंत, अविनाश वर्मा,मनीष खत्री रहे। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker