संजय सिंह की ग‍िरफ्तारी को लेकर भाजपा पर भड़कीं सपा सांसद ड‍िंपल यादव, जानिए क्या कहा…

आप नेता संजय सिंह के घर ईडी की छापेमारी व गिरफ्तारी को लेकर सपा सांसद ड‍िंपल यादव ने भाजपा पर हमला बोला है। ड‍िंपल ने कहा क‍ि पूरे देश का माहौल बिगाड़ा जा रहा है। भाजपा वाले समझ गए हैं क‍ि उनकी नीतियां पूरी तरह से विफल रही है। जनता में त्राहि-त्राहि है। इस बार लोग इसी संदेश के साथ वोट देने जाएंगे क‍ि उन्हें अपने परिवार, अपने बच्चों के भविष्य को सुधारना है।

अखि‍लेश यादव भी कर चुके हैं भाजपा पर वार

इससे पहले सपा अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने कहा था, “मुझे इस बात का दुख है कि सरकार को ये लगता है कि जो भी उनके खिलाफ है उसे गिरफ्तार कर लो। एक ही दिन में पत्रकारों और आप नेता की गिरफ्तारी हुई। भाजपा ये समझ ले कि इस बार 100 करोड़ लोग उनके खिलाफ हैं। इस बार I.N.D.I.A इसी भाजपा का सफाया करेगी। ईडी, सीबीआई और आईटी इनके (भाजपा) संगठन के हिस्से हैं, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है।”

संजय स‍िंह को पांच द‍िन की र‍िमांड पर भेजा गया

बता दें, दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार (चार अक्टूबर) को लंबी पूछताछ के बाद राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को गिरफ्तार क‍िया था। संजय स‍िंह को पांच द‍िन की र‍िमांड पर भेजा गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker