OTT पर फिल्म ‘जवान’ का दिखेगा जलवा, जानिए कब होगी रिलीज
शाह रुख खान साल 2023 में दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। पहले पठान ने गदर मचाया और अब जवान बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है। किंग खान की दोनों फिल्मों को फैंस का जबरदस्त प्यार मिला।
थिएटर्स के बाद दर्शक फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि जवान के ओटीटी राइंट्स लगभग 250 करोड़ में बिके हैं। वहीं, अब डिजिटल स्ट्रीमिंग की डेट को लेकर अपडेट आई है।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी जवान ?
जवान के ओटीटी राइट्स खरीदने वाला प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स है। थिएटर्स में फिल्म स्टार्ट होने के पहले नेटफ्लिक्स, जवान पर अपनी दावेदारी पक्की कर देता है। ऐसे में प्लेटफॉर्म को लेकर तो जानकारी सामने आ गई, लेकिन रिलीज डेट पर आकर बात अटकी हुई है।
कब स्ट्रीम होगी फिल्म ?
जवान को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के 45 से 60 दिनों बाद ओटीटी पर आ सकती है। 6 अक्टूबर को फिल्म को रिलीज हुए 30 दिन हो चुके है यानी जवान अक्टूबर के अंत में 27 से 28 तारीख को रिलीज हो सकती है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।
जवान की छप्परफाड़ कमाई
शाह रुख खान की जवान पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर तांडव कर रही है। हालांकि, अब फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई है। जवान ने टिकट खिड़की पर 80 करोड़ के साथ शुरुआत की थी और सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। इसके अलावा जवान सबसे तेज 200 और 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म भी बनी है।
600 करोड़ क्लब में शामिल जवान
जवान के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब 600 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है और लगातार आगे बढ़ रही है। 5 अक्टूबर तक फिल्म ने देशभर में 617 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।