AAP को आरोपी बनाने वाली टिप्पणी पर SC ने कही यह बात
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को दिल्ली शराब नीति घोटाले में आरोपी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट के समक्ष दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाने वाली टिप्पणी का मुद्दा उठा। इस बात की भी जानकारी है कि ईडी भी आप को आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अदालत ने सुनवाई के दौरान बताया कि आखिर उसने ये सवाल क्यों पूछा। सुनवाई के दौरान जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ ने कहा कि प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के मामले में एक कानूनी सवाल के रूप में स्पष्टीकरण मांगा गया था।
जस्टिस खन्ना ने आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारा सवाल किसी को फंसाने का नहीं था। हमारा सवाल था कि ए और बी को आरोपी बनाया गया है और सी को फायदा पहुंचा है। तो उसे आरोपी क्यों नहीं बनाया गया। दरअसल, सुनवाई के वक्त सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल उठाया था कि मीडिया में चल रहा है कि अदालत ने आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाने के लिए कहा है।
यह स्पष्टीकरण तब आया जब सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत को बताया कि मीडिया द्वारा प्रश्न को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के खिलाफ सबूत मिलता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। बुधवार को जब सुनवाई हुई थी, तो एडिशनल सॉलिसिटर जनरल से ही सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में सवाल पूछा था। शराब घोटाला मामले में बुधवार को ही आप सांसद संजय सिंह गिरफ्तार हुए हैं।
एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा, ‘मैंने मीडिया से केवल इतना कहा था कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा।’ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवी भट्टी की पीठ ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल से पूछा कहा था, जहां तक प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) मामले में बात है। आपका पूरा केस ही यही है कि एक राजनीतिक पार्टी को फायदा पहुंचा है। उस राजनीतिक दल को अभी भी आरोपी या पक्षकार नहीं बनाया गया है। आप इसका जवाब कैसे देंगे? आपके अनुसार राजनीतिक दल लाभार्थी है।’ इसके बाद से ही आप को आरोपी बनाए जाने की बात होने लगी।
कोर्ट के सवाल ने दोनों पक्षों को चौंका दिया क्योंकि इस पहलू पर सिसोदिया द्वारा बहस नहीं की गई थी। पीठ ने विधि अधिकारी से कहा, ‘उन्होंने (सिसोदिया) ने यह मुद्दा नहीं उठाया है। हमने इसे सीधे आपके समक्ष रखा है। जो भी हो, तुम कल इसका उत्तर देना। सिसोदिया को फरवरी में एक्साइज पॉलिसी के मामले में सीबीआई ने और मार्च में ईडी ने गिरफ्तार किया था।
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की बुधवार को गिरफ्तारी के बाद से भाजपा केजरीवाल सरकार पर हमलावर है।