पीएम मोदी के दौरे से पहले उत्तराखंड में हुए बदलाव, जानिए…

उत्तरखंड के इस जिले में पिछले तीन सालों में जो काम नहीं हो सका वो सिर्फ और सिर्फ तीन दिन में हो सका है। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर यह संभव हो पाया है। चंपावत और अल्मोड़ा जिले में पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है। पीएम मोदी के दौरे से इस काम को देखकर लोगों में खुशी का माहौल है। 

यह मामाल चंपावत जिले का है। जिले में पिछले तीन साल से बदहाल पड़ी सड़क की तीन दिन में ही अफसरों ने तस्वीर ही बदल डाली। यह संभव हो सका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की संभावना से। लोगों का कहना है कि वीवीआईपी के आने की सुगबुगाहट ने शहर से गांव तक के दिन बहुर गए।

दरअसल छमनियां स्टेडियम से गलचौड़ा वाली सड़क तीन साल से बदहाल पड़ी थी। हालात यह थे कि यहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन कहीं न कहीं दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे। सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर तीन साल से लोग विभाग के दरवाजे खटखटा रहे थे। लेकिन इस मार्ग की सुध नहीं ली गई।

लेकिन एक सप्ताह पहले ही पीएम मोदी के लोहाघाट दौरे की संभावना के बीच, लोनिवि ने दिन रात मेहनत करके सड़क का हालत ही बदल डाली। सूत्रों के मुताबिक पीएम हेलीकॉप्टर से छमनियां स्टेडियम आएंगे। फिर गलचौड़ा, प्रेमनगर, लोहाघाट बाजार से होकर अद्वैत आश्रम मायावती जाएंगे।

जवानों और बड़ी आबादी को मिलेगा लाभ

छमनियां स्टेडियम से गलचौड़ा तक बदहाल सड़क के एक बार फिर दुरस्त होने से आईटीबीपी के जवानों के अलावा तमाम गांवों की बड़ी आबादी को को सड़क का लाभ मिलेगा। इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र से भी यह सड़क जुड़ी है। सुई खैसकांडे के प्रधान भुवन चौबे ने बताया कि यह सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी लोहाघाट में आ रहे हैं। इस कारण सड़कों के साथ अन्य कई व्यवस्थाओं की स्थिति सुधर गई है।

वैसे यह सड़क वन विभाग के अधीन थी। अब इसे लोनिवि बना रहा है। करीब 11 सौ मीटर सड़क पर इंटरलॉक टायल लगाई जा रहीं हैं। कार्य प्रगति पर है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker