देहरादून में घूमने के लिए ये पांच टूरिस्ट प्लेस है बेस्ट…
अगर आप खुद को घुमक्कड़ लोगों की लिस्ट में शामिल रखते हैं और आपको एडवेंचर का भी काफी शौक है, तो उत्तराखंड की दून घाटी के बीच में बसा देहरादून आपके घूमने के लिए परफेक्ट जगह हो सकती है। यहां पर्यटकों के देखने के लिए ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से लेकर कृत्रिम झील भी हैं। यहां की खूबसूरत वादियां किसी का भी मन मोह सकती हैं। अगर आप भी वीकेंड पर अपना मूड फ्रेश करने के लिए एक छोटा सा ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो देहरादून के इन 5 टूरिस्ट प्लेस का जरूर दीदार करें।
रॉबर्स केव-
रॉबर्स केव स्थानीय लोगों के बीच गुच्छूपानी के नाम से प्रसिद्ध एक पर्यटक स्थल है। ये पहले के समय में डाकुओं की पुरानी गुफाएं हुआ करती थीं, जो आजकल लोगों के लिए घूमने की जगह बन गई हैं। इन गुफाओं के बीच ठंडे पानी में पैदल चलना तन और मन दोनों को बेहद सुकून देने वाला होता है। यह देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में स्थित है।
टपकेश्वर-
टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। पौराणिक मान्यता के अनुसार आदिकाल में भोले शंकर ने यहां देवेश्वर के रूप में दर्शन दिए थे। इस मंदिर की शिवलिंग पर एक चट्टान से पानी की बूंदे टपकती रहती हैं।
हर की दून-
जिन लोगों को ट्रैकिंग का शौक है, वे देहरादून की इस सुंदर घाटी में जरूर आएं। यहां पर मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच ट्रैक आयोजित किए जाते हैं। यह घाटी समुद्र तल से 3566 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो उत्तराखंड के सबसे दूरस्थ क्षेत्रों में से एक है।
सहस्त्रधारा-
सहस्रधारा देहरादून से मात्र 16 किलोमीटर की दूरी पर राजपुर गांव के पास स्थित है। यहां गर्मियों में सैलानियों की भीड़ उमड़ी हुई होती है। इस झरने में लोग नहाने के लिए दूर-दूर से आते हैं। माना जाता है कि जो धाराएं प्राकृतिक रूप से यहां बह रही है वह गंधक की है और इस पानी में नहाने से त्वचा रोग दूर होते हैं।
मिन्ड्रोलिंग मॉनेस्ट्री-
राजधानी देहरादून के क्लमेंटटाउन क्षेत्र में मौजूद बुद्ध मंदिर भारत ही नहीं विदेशों के पर्यटकों के लिए भी आकर्षण केंद्र है। इसे मिन्ड्रोलिंग मॉनेस्ट्री के नाम से भी पहचाना जाता है। इस मॉनेस्ट्री को साल 1965 में बनाया गया था। यहां भगवान बुद्ध की करीब 103 फीट ऊंची प्रतिमा है जो पर्यटकों के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकता है।