Google Pixel 7a को सस्ते में खरीदने का मौका, जाने कहां मिलेगी जबरदस्त डील

गूगल अपने यूजर्स के लिए Pixel 8 series को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है। यूजर्स का इंतजार बहुत जल्द खत्म भी होने जा रहा है। हालांकि, नई पिक्सल सीरीज को लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने Google Pixel 7a पर ऑफर किए जाने वाले डिस्काउंट की जानकारी दे दी है। जी हां, Google Pixel 7a को आप 32 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

Google Pixel 7a पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

दरअसल, ऑनलाइन खरीदारी करने वाले यूजर्स के लिए फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2023 (Flipkart Big Billion Days Sale 2023) शुरू होने जा रही है।

इस सेल में यूजर्स लगभग सभी टॉप ब्रांड स्मार्टफोन को कम कीमत पर खरीद सकेंगे। Flipkart Big Billion Days Sale यूजर्स के लिए 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है। यह सेल 15 अक्टूबर तक चलेगी। सेल से पहले ही कई स्मार्टफोन के सेल प्राइस सामने आ चुके हैं। इन्हीं स्मार्टफोन में से एक Google Pixel 7a भी है।

Google Pixel 7a कितने रुपये में खरीद सकेंगे

Google Pixel 7a को फ्लिपकार्ट की अपकमिंग सेल में यूजर्स मात्र 31,499 रुपये में खरीद सकेंगे। मालूम हो कि गूगल पिक्सल का यह लेटेस्ट फोन 43,999 रिटेल प्राइस पर लाया गया है। Google Pixel 7a को कंपनी ने इसी साल 11 मई को लॉन्च किया गया था।

किन खूबियों के साथ आता है Google Pixel 7a

  • प्रोसेसर- Google Pixel 7a फोन को कंपनी ने Google Tensor G2 चिपसेट के साथ पेश किया है।
  • डिस्प्ले-Google Pixel 7a फोन को कंपनी ने 6.1 इंच के फुल HD+ OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया है।
  • रैम और स्टोरेज-Google का यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।
  • कैमरा- गूगल का यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।
  • बैटरी-Google Pixel 7a फोन 4,385mAh बैटरी और वायरलैस चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker