क्या आप जानते है भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – बताएं आखिर किस फल को पकने में करीब 2 साल का समय लगता है?
जवाब 1 – दरअसल, अनानास ही वो फल है, जिसे पकने में करीब 2 साल का समय लग जाता है.
सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाब 2 – बता दें कि डॉलफिन मछली ही भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है.
सवाल 3 – आखिर ताजमहल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
जवाब 3 – दरअसल, ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाद शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था.
सवाल 4- उस चीज का नाम बताइए जिसे पीटने से लोगों को बहुत मजा आता है.
जवाब 4- ढोलक, तबला पीटने में लोगों को बहुत मजा आता है.
सवाल 5- वह कौनसी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.
जवाब 5- उम्र जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.
सवाल 6- किसी देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
जवाब 6- नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
सवाल 7 – आखिर वो कौन सा जीव है, जिसके बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं?
जवाब 7 – दरअसल, कछुए के बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं.