OPPO भारत में Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन जल्द करेगा लॉन्च, सामने आया टीजर

OPPO भारत में अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन के भारत लॉन्च का टीजर शुरू कर दिया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने एक्स (पहले ट्विटर) पर Oppo Find N3 Flip का एक टीजर वीडियो पोस्ट किया।

ओप्पो ने पिछले महीने चीन में फाइंड एन3 फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था और अब भारत में भी इसे पेश करने की तैयारी कर रहा है। स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन चीन वेरिएंट के सामान होगी।

Oppo Find N3 Flip की स्पेसिफिकेशन

Oppo Find N3 Flip में 1080×2520 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.8 इंच का एफएचडी+ प्राइमरी डिस्प्ले है। AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फ्लिप फोन 382×720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 3.26 इंच के बाहरी डिस्प्ले के साथ आता है।

कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की मदद से स्क्रीन को स्क्रैच रेसिस्टेंट बनाया गया है। ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 चिपसेट से लैस है। यह फोन में 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज में आता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Oppo Find N3 Flip की खूबियां

Oppo Find N3 Flip में हैसलब्लैड द्वारा पॉवर्ड ट्रिपल रियर कैमरा है। रियर कैमरे में f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और f/2.0 अपर्चर के साथ 32MP टेलीफोटो लेंस शामिल है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300 एमएएच की बैटरी है। ओप्पो का यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, USB Type-C पोर्ट, NFC और 5G सपोर्ट के साथ आता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker