MP के इंदौर में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, जानिए क्या कहा…

मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस ने फुल मोड में चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचे। राहुल कालापीपल विधानसभा के पोलायकला में जन आक्रोश यात्रा में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी है तो दूसरी तरफ आरएसएस और बीजेपी है। एक तरफ गांधीजी हैं तो दूसरी तरफ गोडसे हैं।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, ‘एक तरफ नफरत और हिंसा, अहंकार है तो दूसरी तरफ मोहब्बत, आदर और भाईचारा है। ये जहां भी जाते हैं, नफरत फैलाते हैं। गुस्सा पैदा करते हैं। मध्य प्रदेश का युवा, किसान इनसे नफरत करने लग गया है। जो उन्होनंे जनता के साथ किया, अब जनता उनके साथ कर रही है। इसलिए हमने सात जनाक्रोश यात्राएं मध्य प्रदेश में निकाली हैं।’

भारत जोड़ों यात्रा का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा में हम कश्मीर से कन्याकुमारी तक चले। मध्य प्रदेश में हमारी यात्रा लगभग 370 किलोमीटर चली। हम किसानों, युवाओं, माताओं-बहनों से मिले। उन्होंने मुझसे सिर्फ दो-तीन बातें कहीं। मध्य प्रदेश हिन्दुस्तान में भ्रष्टाचार का केंद्र है। जितना भ्रष्टाचार बीजेपी के लोगों ने मध्य प्रदेश में किया है, उतना पूरे देश मे नहीं हुआ। बच्चों के फंड्स, मिड डे मील के फंड्स और स्कूल यूनिफॉर्म के फंड्स चोरी किए। महाकाल कॉरिडोर में बीजेपी ने पैसा चोरी किया।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘जब मैं सवाल पूछता हूं कि देश में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी, जनरल हैं तो इसका जवाब कोई नहीं दे पाता। केंद्र में सरकार बनने के बाद सबसे पहले हम जाति जनगणना कराया है।’ उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हर रोज तीन किसान आत्महत्या करता है। पिछले 18 साल में 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है।  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker