ऋषि कपूर की शादी से खुश नहीं थी रवीना टंडन, कूद ही बताई वजह…

बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बताया कि कैसे अभिनेता ऋषि कपूर उनके सबसे बड़े क्रश थे। रवीना टंडन वर्ष 1980 में ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी का हिस्सा रही थीं, उन्होंने बताया कि पूरी शादी के चलते उनके चेहरे पर मायूसी थी तथा वह उखड़ी-उखड़ी सी घूम रही थीं। रवीना टंडन ने बताया कि कैसे ऋषि कपूर बहुत दयालु इंसान थे तथा साथ ही रवीना टंडन ने यह राज भी खोला कि जब उन्होंने पहली बार ऋषि कपूर को ‘चिंटू जी’ कहा तो उनकी प्रतिक्रिया कैसी थी।

एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने बताया, “मैं मायूस थी क्योंकि उनकी शादी हो रही थी। मुझे उन पर सबसे बड़ा क्रश था। हर बार जब वह विदेश जाते थे तो मुझे किसी गुड़िया की भांति साथ ले चलते थे। मैं उनकी शादी के चलते पूरे समय उदास थी। केवल एक ही सांत्वना थी मेरे पास, कि उनकी शादी नीतू जी से हो रही थी। यह सबसे बेस्ट चीज थी। मुझे वो दोनों एक कपल के तौर बहुत पसंद हैं। मैं दोनों की बहुत प्रशंसा करती थी।” रवीना टंडन ने कहा कि वह ऋषि कपूर को चिंटू अंकल कहकर संबोधित किया करती थीं। उन्होंने बताया, “जब फाइनली हमने साथ में एक फिल्म की तो वह हंस रहे थे, क्योंकि मुझसे जबरन उन्हें चिंटू जी कहलवाया जा रहा था।” 

रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो साझा की थी जिसमें वह नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी में दिखाई दे रही हैं। इस खूबसूरत फोटो को साझा करते हुए रवीना टंडन ने लिखा, “एक नगीना मिला। हालांकि मैंने बहुत देर कर दी। शुक्रिया जूही बब्बर सोनी यह तस्वीर खोज निकालने के लिए। चिंटू अंकल मुझसे यह फोटो खिंचवाने के लिए बोलते रहे थे, जिससे वह इसे अपनी ऑटोबायोग्रफी में लगा सकें। जाने कैसे मुझसे ऑरिजनल फोटो खो गई। अब मिली है। मैं उनकी शादी में चिंटू अंकल के साथ खड़ी हुई हूं। काश यह फोटो पहले मिल गई होती। कुछ भी हो यह खजाना ही है।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker