यहाँ मिल रहा है तहसीलदार, SDM, डिप्टी कलेक्टर बनने का सुनहरा मौका, जानिए पूरी डिटेल
मध्य प्रदेश में तहसीलदार, SDM, DSP एवं डिप्टी कलेक्टर समेत अन्य पदों पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत रखने वालों के लिए बेहतरीन अवसर है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज मतलब 22 सितंबर से आरम्भ हो गई है. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल mppsc.mp.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स 21 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. कैंडिडेट्स को 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक अपने आवेदन फॉर्म को एडिट करने का मौका मिलेगा. MPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी एवं एडमिट कार्ड 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
पदों का विवरण:-
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 229 पदों को भरा जाएगा.
राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला अध्यक्ष : 27 पद
पुलिस उपाधीक्षक: 22 पद
अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त: 17 पद
विकास खंड अधिकारी: 16 पद
नायब तहसीलदार: 3 पद
एक्साइज सब इंस्पेक्टर: 3 पद
डिप्टी रजिस्ट्रार: 2
मुख्य नगर पालिका अधिकारी: 17 पद
सहकारी निरीक्षक: 122 पद
आयुसीमा:-
जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. गैर-वर्दीधारी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है और वर्दीधारी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है.
आवेदन शुल्क:-
अनारक्षित श्रेणी से ताल्लुक रखने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा. फीस ऑनलाइन मोड के जरिए जमा किया जाएगा.
MPPSC Recruitment 2023 आवेदन लिंक
ऐसे करें डाउनलोड:-
MPPSC के ऑफिशियल पोर्टल mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म भरकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म जमा करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.