सैमसंग ने A-series में नए स्मार्टफोन किए लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
नई दिल्ली, सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए A-series में नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी की A-series में Galaxy A05 और Galaxy A05s को लॉन्च किया गया है।
मालूम हो कि सैमसंग की A-series में लाए जाने वाले स्मार्टफोन की कीमत बजट में रखी जाती है। आइए जल्दी से सैामसंग की A-series में पेश हुए Galaxy A05 और Galaxy A05s की खूबियों पर एक नजर डाल लें-
Galaxy A05 और Galaxy A05s स्पेसिफिकेशन
- प्रोसेसर- Samsung Galaxy A05s को Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट के साथ लाया गया है। Samsung Galaxy A05 को octa-core MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ लाया गया है।
- रैम और स्टोरेज- Galaxy A05 को 4GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएंट में लाया गया है। Samsung Galaxy A05s 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है।
- डिस्प्ले- Samsung Galaxy A05 को 6.7 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ लाया गया है। Galaxy A05s को 6.7 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ लाया गया है।
- बैटरी- Galaxy A05 और Galaxy A05s को कंपनी ने 5000 mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है।
- कैमरा- सैमसंग की A-series में लाए गए स्मार्टफोन Galaxy A05 और Galaxy A05s को 50MP कैमरा के साथ लाया गया है। Galaxy A05 फोन में 2MP डेप्थ और 8MP सेल्फी शूटर मिलता है। Samsung Galaxy A05s में 2MP मैक्रो और 13MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
Galaxy A05 और Galaxy A05s की कीमत
कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy A05 को 4,299 Bhat ( 9,830 रुपये) में लॉन्च किया गया है। हालांकि, Galaxy A05s को लेकर कीमत की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।
बता दें, दोनों ही फोन को थाइलैंड और मलेशिया में लॉन्च किया गया है। सैमसंग के दोनों नए फोन भारतीय ग्राहकों के लिए भी लॉन्च किए जा सकते हैं। हालांकि, सैमसंग की ओर से अभी तक इस बारे में किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां नहीं दी गई हैं।