दिल्ली के ज्वैलरी शोरूम में 25 करोड़ की चोरी, छत काटकर दुकान में घुसे बदमाश

राजधानी दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर भोगल इलाके के उमराव सिंह ज्वैलर्स के शोरूम की छत और दीवार काटकर करोड़ों रुपये के गहने चोरी करके ले गए। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची निजामुद्दीन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस दुकान और आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात अज्ञात चोर भोगल इलाके में उमराव ज्वैलर्स नाम के एक बड़े ज्वैलरी शोरूम में सेंध लगाकर करीब 25 करोड़ रुपये के गहने और हीरे-जवाहरात चोरी करके ले गए। चोर शोरूम की छत और दीवार काटकर अंदर दाखिल हुए और फिर लॉकर तक पहुंचे और अंदर रखे गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

मंगलवार सुबह चोरी की इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही निजामुद्दीन थाना पुलिस फिंगरप्रिंट और फॉरेंसिक साइंस टीम के एक्सपर्ट्स के साथ मौके पर पहुंची है। पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

शोरूम के मालिक संजीव जैन ने बताया कि हमने रविवार को दुकान बंद की और सोमवार की छुट्टी के बाद आज सुबह जब मंगलवार को दुकान खोली तो हमने देखा कि पूरी दुकान में धूल थी और स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में एक छेद था। अंदर जाकर देखा तो चोरों ने सब कुछ लूट लिया था। दुकान में लगभग 20-25 करोड़ रुपये के गहने रखे थे। चोर छत के रास्ते दुकान में दाखिल हुए। सीसीटीवी सहित सब कुछ क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस अभी जांच कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker